Ballia News: दिनदहाड़े युवक पर लाठी-डंडों से हमला, हालत गंभीर

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के एकइल चट्टी पर शुक्रवार दोपहर एक युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, सहरोजा गांव निवासी अभिषेक यादव (22) अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी नानी की दवा लेने मेडिकल स्टोर गया था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।

यह भी पढ़े - इटावा हादसा : बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि हमला पूरी तरह से सोची-समझी साजिश के तहत किया गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.