- Hindi News
- मनोरंजन
- दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी' शो की मुख्य अभिनेत्री मेघा रे ने दर्द को बनाई ताकत, जारी रखी श...
दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी' शो की मुख्य अभिनेत्री मेघा रे ने दर्द को बनाई ताकत, जारी रखी शूटिंग

उत्तर प्रदेश, सितंबर 2025: कभी-कभी किसी कलाकार का असली जुनून चमक-दमक में नहीं, बल्कि उनके जज़्बे और हिम्मत में दिखाई देता है। सन नियो पर प्रसारित होने वाले शो 'दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी' की मुख्य अभिनेत्री मेघा रे (दिव्या का किरदार) ने हाल ही में अपने इसी समर्पण का परिचय दिया। शो के शूट हो रहे एक एक्शन सीन के दौरान उनके एंकल में गंभीर चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग रोकने के बजाए पूरी ताकत और हिम्मत से सीन पूरा किया।
मेघा का कहना है कि शूटिंग के दौरान उन्हें टीम से बहुत सहयोग मिला। उन्होंने कहा , "मेरे को-एक्टर सूरज ने मुझे बहुत संभाला। मैं ठीक से चल भी नहीं पा रही थी, तो उन्होंने मुझे गोद में उठाकर एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाया। डायरेक्टर ने व्हीलचेयर का इंतज़ाम किया, ताकि मुझे ज्यादा चलना न पड़े, क्योंकि मेरा मेकअप रूम काफी दूर है। मेकअप और हेयर टीम से लेकर क्रू तक सबने मेरा साथ दिया। अभी मैं बेहतर महसूस कर रही हूँ। साथ ही, इलाज और दवाइयाँ भी चल रही हैं, लेकिन इसे मैं एक चैलेंज की तरह ले रही हूँ क्योंकि मुझे अपना काम बहुत प्रिय है।"
'दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी' एक ऐसी युवती दिव्या (मेघा रे) की कहानी है, जो उज्जैन की रहने वाली है। उसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी मुलाकात प्रेम से होती है। प्यार, रहस्य और अतीत के छिपे राज़ इन सबको समेटे यह शो परंपरा और तकनीक के अनोखे संगम की दास्तान कहता है। इसमें मेघा रे के साथ सूरज प्रताप सिंह और कविता बनर्जी भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। यह शो हर रात 8:30 बजे सन नियो पर प्रसारित होता है।