- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- अमेठी में पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, फिर आया चौंकाने वाला मोड़
अमेठी में पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, फिर आया चौंकाने वाला मोड़

अमेठी : यूपी के अमेठी जिले से बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसी घटना सामने आई है। कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर ऐसा फैसला लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में करा दी और खुशी-खुशी उसका हाथ प्रेमी के हाथों में सौंप दिया।
पति का दावा
शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को उमा प्रजापति से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद भी उमा अपने प्रेमी विशाल से बातचीत और मुलाकात करती रही। लगातार बढ़ते झगड़ों से परेशान होकर शिव शंकर ने बड़ा कदम उठाया और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।
शिव शंकर का कहना है कि उसने अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए यह रास्ता चुना। "अगर पत्नी को प्रेमी के साथ ही रहना है, तो मैंने उसकी मर्जी पूरी कर दी। कम से कम खून-खराबा तो नहीं हुआ," उसने कहा।
पत्नी और प्रेमी का आरोप
हालांकि, शादी के बाद उमा ने पति पर ही उलटे आरोप लगा दिए। उसका कहना है कि वह अपने पति शिव शंकर के साथ रहना चाहती है, लेकिन पति के किसी और महिला से संबंध हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से उसकी जबरन शादी कराई गई।
प्रेमी विशाल ने भी कहा कि पुलिस ने उसे जबरन शादी के लिए मजबूर किया। उसके मुताबिक, पुलिस ने उसका वाहन जब्त कर लिया, चोरी का झूठा आरोप लगाया और पिटाई कर शादी करने पर मजबूर किया।
पुलिस की सफाई
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी मुकेश का कहना है कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है और इस संबंध में हलफनामा भी दिया है। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के आरोप निराधार हैं। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।