- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक : बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने के आदेश
सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक : बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने के आदेश

बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने बलिया जिले को प्रदेश में सीएम डैशबोर्ड पर प्रथम स्थान मिलने पर अधिकारियों को बधाई दी और कार्य में निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की प्रतिदिन समीक्षा करें और प्रगति रिपोर्ट समय पर अपडेट करें, ताकि जिले की रैंकिंग बेहतर बनी रहे।
सबसे अधिक नाराजगी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ‘डी’ रैंकिंग पर जताई गई। इस पर डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही, जिन विकास खंडों से अब तक आवेदन नहीं मिले हैं, वहां के एडीओ पंचायत व बीडीओ का वेतन रोकने के आदेश भी जारी किए गए।
डीएम ने चेतावनी दी कि योजनाओं की धीमी प्रगति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करना होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।