Ballia News: बैरिया में युवक का शव फंदे से लटका मिला, क्षेत्र में सनसनी

Ballia News : बलिया जिले के बैरिया नगर पंचायत के रकबा टोला में सोमवार देर शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब 30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार गुप्त का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

धर्मेंद्र का शव घर की सीढ़ी की रेलिंग से साड़ी के सहारे झूलता पाया गया। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: गैस एजेंसी के गोदाम से 20 सिलेंडर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैरिया थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया ने बताया कि मृतक के पिता ने अज्ञात कारणों का हवाला देते हुए तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.