Ballia News : स्कूल से लौटते समय किशोर की बाढ़ के पानी में जंतु के काटने से मौत

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना हो गई। स्कूल से घर लौट रहे 14 वर्षीय मनीष यादव उर्फ पप्पू की बाढ़ के पानी में किसी विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, घर पहुंचते ही मनीष की हालत अचानक बिगड़ने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। घबराए परिजन उसे नाव के जरिए टीएस बंधा तक ले गए और फिर वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की चपेट में

दुर्भाग्य से देर रात इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.