Ballia News: दिनदहाड़े शिक्षक-शिक्षिका से लूट, विरोध पर शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Ballia News : बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई, जब तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक और शिक्षिका को निशाना बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, यादव नगर (बिल्थरारोड) निवासी 57 वर्षीय देवेंद्र यादव, जो देवरिया जिले के प्राथमिक विद्यालय भागलपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे, मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद सहायक अध्यापिका कंचन सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े - कन्नौज: बेटी ने मायके जाने से किया इंकार, भिड़े ससुराल और मायके पक्ष, मारपीट का वीडियो वायरल

प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बदमाश दोनों की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां से उन्हें मऊ रेफर किया गया। मऊ से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.