- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: दिनदहाड़े शिक्षक-शिक्षिका से लूट, विरोध पर शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
Ballia News: दिनदहाड़े शिक्षक-शिक्षिका से लूट, विरोध पर शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Ballia News : बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई, जब तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक और शिक्षिका को निशाना बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बदमाश दोनों की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां से उन्हें मऊ रेफर किया गया। मऊ से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।