थाना समाधान दिवस : बलिया डीएम बोले- शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को सुखपुरा, खेजुरी व पकड़ी थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनसुनवाई की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को सुनने के बाद राजस्व विभाग के कानूनी को लेखपाल व पुलिस विभाग के अधिकारियों को समय अंतर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

तीनों थानों पर प्रभारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता काफी उम्मीद लेकर आते हैं, लिहाजा इस दौरान आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। थाने पर आने वाले लोगों से बेहतर ढंग से बात करें। ऐसा कार्य करें, जिससे पुलिस पर लोगों के भरोसा कायम रहे। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौका मिलना करके सही निस्तारण कराए। पिछले थाना समाधान दिवसों में हुई सुनवाई व शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। इस दौरान एसपी देवरंजन वर्मा भी साथ थे।

यह भी पढ़े - UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 32 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, अरुण कुमार बने DIG PAC अयोध्या

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.