- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सावन में यश और वैभव हेतु महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में हुआ विशेष शिव अनुष्ठान
सावन में यश और वैभव हेतु महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में हुआ विशेष शिव अनुष्ठान

बलिया, रामगढ़ (गंगापुर, हुकुम छपरा): श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रविवार के दिन महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के तत्वावधान में एक दिव्य और भव्य अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर 108 यजमानों द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंगों का विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर शिव भक्ति में सराबोर होकर पुण्य अर्जित किया।
पार्थिवेश्वर पूजन की महिमा अद्वितीय
गुरुकुल का संकल्प: धर्म और संस्कृति की रक्षा
आचार्य श्री ने बताया कि गुरुकुल के द्वारा "अनवरत शिवार्चन गुरुकुल गंगा आरती" नामक प्रकल्प संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है—घर-घर शिवार्चन को प्रोत्साहित करना, सनातन संस्कृति की रक्षा करना और धर्म परिवर्तन की प्रवृत्तियों पर रोक लगाना।
उन्होंने संकल्प लिया कि अब हर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में जाकर धर्म रक्षा और मंदिर संरक्षण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि समाज में धार्मिक चेतना को मजबूत किया जा सके।