बलिया के इन परिवारों को बड़ा गम दे गया महाराष्ट्र हादसा, नहीं सूख रहे आंसू

Ballia News : मुम्बई दुर्घटना के शिकार तीनों युवकों का शव गांव पहुंचने के बाद से ही मातमी सन्नाटा पसरा है। तीनों युवकों का अंतिम संस्कार हो चुका हैै.

Ballia News : मुम्बई दुर्घटना के शिकार तीनों युवकों का शव गांव पहुंचने के बाद से ही मातमी सन्नाटा पसरा है। तीनों युवकों का अंतिम संस्कार हो चुका हैै, लेकिन परिजनों की अश्रुधारा थमने का नाम नहीं ले रही। मृतकों के घर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। गांव में जहां जहां देखिए उन्हीं की चर्चाएं हो रही है। ये तीनों युवक वीएसएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करते थे।

महाराष्ट्र के थाणे अंतर्गत शाहपुर के समीप समृद्धि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान गर्डर लांचिंग मशीन गिरने से जिले के युवकों की मौत हो गयी थी। इनमें नगरा थाना क्षेत्र के नगरा (बलुआ) निवासी अरविंद उपाध्याय, गौरामदनपुरा निवासी आनंद यादव व राधेश्याम यादव शामिल थे। तीनों युवकों का शव गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं, परिजनों की चीत्कार से सभी का कलेजा फटा जा रहा था।

यह भी पढ़े - Ballia News: एसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिसकर्मियों के साथ दौड़े

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.