- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP School Closed: शीतलहर और घने कोहरे के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद
UP School Closed: शीतलहर और घने कोहरे के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद
लखनऊ। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी विद्यालयों को 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्देश जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
पहाड़ों जैसी सर्दी से कांप रहा उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान दिन में करीब 19 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या इससे नीचे जाने का अनुमान है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहरों और ग्रामीण इलाकों में प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।
दृश्यता बेहद कम, राहत के आसार नहीं
सोमवार को कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा।
मंगलवार को कानपुर, इटावा, बाराबंकी, हरदोई और शाहजहांपुर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। खासकर बाराबंकी और कानपुर में ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिल सकता है। पश्चिमी और तराई क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है।
