- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म : फरार आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, 25 हजार का इनाम घोषित
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म : फरार आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, 25 हजार का इनाम घोषित
बलिया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 84 बीएनएस के तहत उद्घोषणा की कार्यवाही करते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा कराया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
न्यायालय के आदेश पर धारा 84 बीएनएस के अंतर्गत उद्घोषणा जारी की गई। इसके तहत पुलिस ने अभियुक्त के निवास स्थान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कराए, साथ ही उसके घर और आसपास के क्षेत्रों में मुनादी भी कराई गई।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समयावधि के भीतर फरार अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी चल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान विवेचक प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
