- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। गड़वार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच बाल अपचारी समेत छह वांछित अभियुक्तों को घटना के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
क्या है पूरा मामला
मुकदमे के वादी ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एसबीआई शाखा रतसड़ से काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बाइक पर पीछे बैठे अनिमेष कुमार सिंह के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 109(1), 110, 115(2), 352, 351(3) और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
गिरफ्तारी कैसे हुई
बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर उप निरीक्षक पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मुकदमे से जुड़े अभियुक्त राजा सिंह उर्फ दिव्यांश सिंह, पुत्र सर्वजीत सिंह (निवासी रक्सा डैनियाँ, थाना पकड़ी, बलिया) सहित अन्य पांच बाल अपचारियों को झिंगुरी चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पवन कुमार, महेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल रविन्द्र यादव तथा कांस्टेबल इमरान खान, अशोक यादव और परशुराम शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
