Ballia School Closed: बलिया बीएसए का आदेश, शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूल तीन दिन बंद

बलिया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मनीष कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बलिया ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बीएसए ने स्पष्ट किया कि यह आदेश सभी बोर्डों—परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों—पर समान रूप से लागू रहेगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

यह भी पढ़े - बलिया में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की भव्य–दिव्य कलश यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

साथ ही चेतावनी दी गई है कि किसी भी शिक्षा क्षेत्र में यदि स्कूल खुले पाए गए या शिकायत प्राप्त हुई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने ठंड के इस दौर में बच्चों की सेहत को प्राथमिकता बताते हुए सतर्क निगरानी के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.