बलिया के प्राचीन मंदिर से चांदी जड़ित शिवलिंग चोरी, प्रधान प्रतिनिधि ने किया बड़ा ऐलान

बलिया। जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा शिव मंदिर में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित चांदी के आवरण से सुसज्जित शिवलिंग पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह पूजा-अर्चन के लिए पहुंचे श्रद्धालु जब गर्भगृह में शिवलिंग नहीं देख पाए, तो स्तब्ध रह गए। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

बुढ़वा शिव मंदिर क्षेत्र का अत्यंत प्राचीन और आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। सोमवार सुबह शिवलिंग के गायब होने की खबर से श्रद्धालुओं में गहरा आघात पहुंचा। कई भक्त भावुक होकर फूट-फूट कर रोते नजर आए।

यह भी पढ़े - सपा नेता की हत्या के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-घर में लाश पड़ी है, उठा लीजिए

ग्रामीणों के अनुसार, चोर शिवलिंग के साथ-साथ दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी भी ले गए। घटना से इलाके में भारी आक्रोश है। बुजुर्ग श्रद्धालु रविन्द्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि यह मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है और वे वर्ष 1968 से प्रतिदिन यहां पूजा करते आ रहे हैं।

वहीं, सुखपुरा के प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने एलान किया कि चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.