दिल्ली में ट्रिपल मर्डर : मां, बहन और भाई की हत्या कर खुद थाने पहुंचा आरोपी, बताई वजह

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी ही मां, बहन और नाबालिग भाई की निर्मम हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार नहीं हुआ, बल्कि खुद थाने पहुंचकर पुलिस को अपने अपराध की जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम यशवीर है। उसने अपनी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और भाई मुकुल (14) की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह खौफनाक कदम आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया।

यह भी पढ़े - TET अनिवार्य : विभागीय आदेश से बढ़ी हलचल, सिर्फ इन शिक्षकों को मिलेगी छूट

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यशवीर ने वारदात से पहले तीनों को लड्डू खिलाए। लड्डू खाने के बाद जब मां, बहन और भाई बेहोश हो गए, तब उसने तीनों का गला दबाकर हत्या कर दी।

हरियाणा का रहने वाला था परिवार

पुलिस ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी नगर में किराये के मकान में रह रहा था। यह परिवार मूल रूप से सोनीपत का निवासी है। आरोपी के पिता किसान हैं और वर्तमान में हरियाणा में ही रहते हैं। यशवीर की शादी हो चुकी है, हालांकि उसकी पत्नी के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.