बलिया में एसडीएम कोर्ट से 45 फाइलें गायब, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बलिया। बैरिया तहसील स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय से 45 महत्वपूर्ण पत्रावलियों के गायब होने का मामला सामने आया है। यह खुलासा आरसीसीएमएस पोर्टल पर लंबित वादों के भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

मामले में रविवार को बैरिया थाने में तत्कालीन पेशकार वीरेंद्र राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात राजस्व अलहमद की तहरीर के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, गायब हुई पत्रावलियां काफी समय से न्यायालय में उपलब्ध नहीं थीं।

यह भी पढ़े - मिलावटखोरों पर बलिया डीएम सख्त, बड़ी कार्रवाई के निर्देश—नाम सार्वजनिक करने तक का फैसला

इस प्रकरण को लेकर पहले भी कई बार विरोध और आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। बीते 30 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत उपाध्याय ने बैरिया तहसील में धरना दिया था और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा अधिवक्ताओं और वादकारियों ने भी समय-समय पर पत्रावलियों के गायब होने को लेकर नाराजगी जताई थी।

बैरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चूंकि प्रकरण एक सरकारी कर्मचारी और उपजिलाधिकारी न्यायालय से जुड़ा है, इसलिए इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.