- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में एसडीएम कोर्ट से 45 फाइलें गायब, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बलिया में एसडीएम कोर्ट से 45 फाइलें गायब, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बलिया। बैरिया तहसील स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय से 45 महत्वपूर्ण पत्रावलियों के गायब होने का मामला सामने आया है। यह खुलासा आरसीसीएमएस पोर्टल पर लंबित वादों के भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
इस प्रकरण को लेकर पहले भी कई बार विरोध और आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। बीते 30 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत उपाध्याय ने बैरिया तहसील में धरना दिया था और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा अधिवक्ताओं और वादकारियों ने भी समय-समय पर पत्रावलियों के गायब होने को लेकर नाराजगी जताई थी।
बैरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चूंकि प्रकरण एक सरकारी कर्मचारी और उपजिलाधिकारी न्यायालय से जुड़ा है, इसलिए इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
