- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बंद की पेंशन, बलिया डीएम ने लिया कड़ा एक्शन
जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बंद की पेंशन, बलिया डीएम ने लिया कड़ा एक्शन
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सदर बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इसी दौरान विकास खंड दुबहर के ग्राम शिवपुर से एक गंभीर शिकायत सामने आई, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति को जीवित रहते हुए मृत दर्शाकर उसकी पेंशन बंद कर दी गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल जांच कराने और दोषी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
विकास खंड सोहांव के ग्राम सुरही में पंचायत भवन निर्माण कार्य को कुछ ग्रामीणों द्वारा रोके जाने की शिकायत पर डीएम ने संबंधित बीडीओ को मौके पर जाकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, फेफना क्षेत्र में नहर का पानी खेतों में भरने से फसल क्षति की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि थाना स्तर से जुड़े मामलों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, वन विभाग के अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केशरी प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
