Mathura News : चाची से अवैध संबंध, भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मथुरा। जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारस में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंधों के चलते मृतक के सगे भतीजे ने ही अपने चाचा की निर्मम हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि 3 और 4 जनवरी की मध्यरात्रि ग्राम सारस में अमृत नामक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राया रवि भूषण टीम के साथ मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले के अनावरण के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं।

यह भी पढ़े - Road Accident in Ballia : बोलेरो की टक्कर से हवा में उड़ी बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल

जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के सगे भतीजे रोहित (22) को हिरासत में लिया। पूछताछ में रोहित ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके अपनी चाची—मृतक की पत्नी—से अवैध संबंध थे। बीते तीन महीनों से चाची उससे दूरी बना रही थी और मेल-मिलाप से इनकार कर रही थी। इसी रंजिश में उसने चाचा अमृत को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

आरोपी ने बताया कि वारदात की रात उसने पहले अपने चाचा को शराब पिलाई। नशे की हालत में होने पर वह उसे एकांत स्थान पर ले गया और अपने पास मौजूद तांचिया (छोटी कुल्हाड़ी) से गले पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी तांचिया बरामद कर ली है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.