परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने बेरहमी से छात्र को पीटा

बेरूआरबारी/मनियर: शिक्षा क्षेत्र मनियर के बड़ा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को अध्यापकों द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटे जाने पर आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने बवाल काटा। ज्ञात होगी उच्च प्राथमिक पाठशाला बड़ागांव में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र सनोज पुत्र सुरेश,अर्जुन पुत्र शिवजी,गोविंद पुत्र भीम चौहान,शंभू पुत्र सत्येंद्र राजभर और आर्यन पुत्र सुनील को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भगवान राम,सहायक अध्यापक वीरेंद्र राम और अनुदेशक संतोष राम द्वारा बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा जा रहा था। जिसे स्थानीय लोग देखकर आकर्षित हो गए और देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

जनता के डर से विद्यालय का गेट अंदर से बंद कर तीनों आरोपी अध्यापक कमरे में बंद हो गए।इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत पहुंच गई और भीड़ को काबू में करने का प्रयास करने लगी।जनता का आक्रोश अत्यधिक होने के कारण अध्यापकों को विद्यालय के अंदर ताले में बंद कर दिया गया था।इसकी सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी मनियार भी पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को फोन से अवगत कराकर तीनों दोषी अध्यापकों को तत्काल सस्पेंड करने की बात कहे साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने आक्रोशित जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जांच कमेटी गठित कर दोसी पाए जाने पर अध्यापकों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News : रसड़ा क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन छात्राओं सहित पांच घायल

वहीं विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका सरिता कौशल में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक वीरेंद्र राम तथा अनुदेशक संतोष राम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ भी आए दिन इन लोगों द्वारा छींटाकशी और दुर्व्यवहार किया जाता है।जिसकी शिकायत मैंने कल ही खंड शिक्षा अधिकारी मनियर से लिखित रूप से की है।अध्यापकों की कार्यस्तीनी जनता दबी जुबा से कर रही थी जनता का आरोप था कि विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत भी इन अध्यापकों द्वारा किया जाता है जिससे जनता और आक्रोर्षित थी और बच्चों को दरिंदगी पूर्वक पीटे जाने से और आक्रोर्षित हो गई और बवाल काटने को मजबूर होगई।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.