- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने बेरहमी से छात्र को पीटा
परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने बेरहमी से छात्र को पीटा

बेरूआरबारी/मनियर: शिक्षा क्षेत्र मनियर के बड़ा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को अध्यापकों द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटे जाने पर आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने बवाल काटा। ज्ञात होगी उच्च प्राथमिक पाठशाला बड़ागांव में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र सनोज पुत्र सुरेश,अर्जुन पुत्र शिवजी,गोविंद पुत्र भीम चौहान,शंभू पुत्र सत्येंद्र राजभर और आर्यन पुत्र सुनील को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भगवान राम,सहायक अध्यापक वीरेंद्र राम और अनुदेशक संतोष राम द्वारा बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा जा रहा था। जिसे स्थानीय लोग देखकर आकर्षित हो गए और देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
वहीं विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका सरिता कौशल में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक वीरेंद्र राम तथा अनुदेशक संतोष राम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ भी आए दिन इन लोगों द्वारा छींटाकशी और दुर्व्यवहार किया जाता है।जिसकी शिकायत मैंने कल ही खंड शिक्षा अधिकारी मनियर से लिखित रूप से की है।अध्यापकों की कार्यस्तीनी जनता दबी जुबा से कर रही थी जनता का आरोप था कि विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत भी इन अध्यापकों द्वारा किया जाता है जिससे जनता और आक्रोर्षित थी और बच्चों को दरिंदगी पूर्वक पीटे जाने से और आक्रोर्षित हो गई और बवाल काटने को मजबूर होगई।