बलिया में 50 शैय्यायुक्त आयुष चिकित्सालय का CM Yogi ने किया वर्चुअल लोकार्पण

बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार, लखनऊ से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसी क्रम में जनपद के चितबड़ागांव (फिरोजपुर) में बने 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का लोकार्पण हुआ। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चितबड़ागांव (फिरोजपुर) के आयुष अस्पताल परिसर में दिखाया गया।

लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने आयुष हॉस्पिटल का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था पैकफेड के अधिशासी अभियंता को आचार संहिता लागू होने से पहले अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने करने का निर्देश दिया। कहा कि अस्पताल में अधीक्षिका की नियुक्ति हो चुकी है। इसीलिए उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर इस अस्पताल के ओपीडी को चालू कर दिया जाए।

यह भी पढ़े - Varanasi News: गंगा-वरुणा के उफान से फिर आई बाढ़, छतों और गलियों में हो रहा शवदाह, घरों में घुसा पानी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.