बलिया: हिंदू देवताओं के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र में हिन्दू धर्म देवता भगवान राम व कृष्ण के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ छपरा गांव निवासी अमन कुमार वर्मा उर्फ चन्द्रशेखर के विरुद्ध क्षेत्र के ही कोटवा गांव निवासी संतोष सिंह व अन्य की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत नामजद मुकदमा शुक्रवार की देर शाम दर्ज किया है। संतोष सिंह व अन्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि अमन कुमार वर्मा उर्फ चंद्रशेखर ने गत 6 सितम्बर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हिन्दू धर्म देवता भगवान राम व कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है ।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: अयोध्या के नए एसएसपी बने डॉ. गौरव ग्रोवर, बोले– “धार्मिक नगरी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”

शिकायतकर्ता संतोष सिंह व अन्य लाल बहादुर शास्त्री, विनोद सिंह, विशाल का आरोप लगाया है कि फेसबुक पर पोस्ट के जरिए उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। मामले में पुलिस ने अमन के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.