Ballia Wether News: बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें

बैरिया, बलिया : पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार की रात तेज हवा के साथ बे-मौसम हुई बरसात ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। पूरे वर्ष जीतोड़ मेहनत करने के बाद खेतों में तिलहनी और दलहनी फसल लहलहा रही थी। लेकिन इस बे-मौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। सर्वाधिक नुकसान मसूर, चना, सरसों, टमाटर, लाल मिर्च आदि फसलों का हुआ है। बरसात ने किसानों को मायूस कर दिया है। 

बता दें कि एक सप्ताह पहले भी बे-मौसम की बरसात हुई थी। उस समय मसूर और चना की फसल में फूल लग गए थे। उस समय भी बरसात ने नुकसान पहुंचाया था। मंगलवार की रात तेज हवा के साथ हुई बे-मौसम बरसात ने सभी फसलों को चौपट कर दिया है। कहीं-कहीं गेहूं की फसल तेज हवा के चलते जमीन पर गिर पड़ी है।

यह भी पढ़े - Bareilly News: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने प्रेमजाल में फंसाकर कारोबारी से ठगे 2.90 लाख, पांच पर मुकदमा दर्ज

इस वर्ष बैरिया तहसील क्षेत्र के इलाके में मसूर और चना की खेती व्यापक स्तर पर हुई थी। ऐसे में किसानों का कहना है कि इस बरसात के कारण मसूर और चना के फसल में फल-फूल नहीं लग पाएंगे। इस बे-मौसम की बरसात ने सब कुछ चौपट करके रख दिया है। किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर जुताई-बुवाई व बीज की खरीदारी करने के बाद खेतों की बुआई हुई थी। ऐसे में अब समझ में नहीं आ रहा है कि हम लोग कर्ज से कैसे उबर पाएंगे। बे मौसम की बरसात के कारण फसलों में फल फूल नहीं आएंगे। इस बरसात से केवल नुकसान ही नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.