इन मांगों के समर्थन में बलिया के शिक्षकों ने दिखाई चट्टानी एकता, जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय पर सोमवार को बड़ी संख्या में उपस्थित चट्टानी एकता का प्रदर्शन किये। 18 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को पदोन्नति वेतनमान, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती प्रमुख रही।वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ पहुंचकर वहां धरना देंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News : दलित किशोरी की संदिग्ध मौत ने पकड़ा तूल, हत्या की आशंका, धरना और जांच की मांग तेज

अध्यक्षीय सम्बोधन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुरू हुआ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की सरकार उसे पूरा नहीं कर देती। कहा कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर हम सभी मांग पूरा कराकर रहेंगे। संगठन शिक्षकहित में किसी स्तर पर अपनी हक की लड़ाई लड़ेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ अपने 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बृहद आंदोलन का निर्णय कर चुका है। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने हक की लड़ाई को मजबूती प्रदान करें।

img-20230904-wa0020

शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से अपनी मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। धरना सभा को डॉ राजेश पांडेय, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, तुषार कांत राय, सुशील कुमार, करुणानिधि तिवारी, बलवंत सिंह, अजीत सिंह, सुरेश आजाद, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, सैफुद्दीन, अजीत पांडे, व्यास जी यादव, संजय दुबे, राधेश्याम सिंह, अनिल पांडे, अजय सिंह, संगीता वर्मा, अजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप यादव, ज्ञानेंद्र, प्रसाद गुप्त, सपना चौधरी, कमला मैडम, रुस्तम अली, चंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, दुष्यंत सिंह, पंकज सिंह इत्यादि ने सम्बोधित किया। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.