बलिया एसपी ने किया इन थानों का औचक निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस

Ballia News : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने रविवार को भीमपुरा, उभांव तथा नगरा थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने थाने की साफ-सफाई और आमजन की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने मालखाना तथा कार्यालय का जायजा लेते हुए अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एचएस, महिला उत्पीड़न, हत्या-बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट) आदि का अवलोकन किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत पुलिसकर्मियों से पूछताछ किया तथा रजिस्टर की जांच की। शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन कर हुई कार्रवाई के बारें में जानकारी हासिल किया।

IMG-20241104-WA0021

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में बवाल, ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट और फायरिंग, चार घायल

कंप्यूटर-सीसीटीएनएस कक्ष में पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी व जीडी आदि की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करने का निर्देश दिया। कहा कि आनलाइन प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के साथ ही समय से जांच आख्या अपलोड किया जाय। प्रार्थना पत्र डिफाल्टर होने पर जनपद की रैकिंग पर इसका असर पड़ेगा। थाना परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की पावर सप्लाई बन्द न हो, इसके लिए जेनरेटर अथवा इनवर्टर से जोड़ने का निर्देश दिया।

महिला हेल्प डेस्क
एसपी ने महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया। 
 
कंप्यूटर कक्ष
कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी, जीडी आदि) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद बलिया का रैंक अच्छा हो सकें।
 
IMG-20241104-WA0016
 
सीसीटीवी कैमरा 24x7 चलता रहे
थाना परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की गयी, किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय।
 
C-Plan व डिजीटल वालंटियर ग्रुप को रखे अपडेट
जनपद के समस्त थानों में बने प्रत्येक गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों का ग्रुप जिसे डिजिटल वालंटियर ग्रुप के नाम से बनाया गया है, जिससे किसी घटना की सूचना समय से मिल जाती है तथा किसी भी गुमशुदा के तलाश में इस ग्रुप का बड़ा महत्व है । इस ग्रुप में सभी गांव के 10-10 लोगो जोड़ा जाय जिससे पुलिस व जनता एक दूसरे के काम आ सकें । C-PLAN ऐप में भी वर्तमान प्रधान की सूची भी अपडेट कर ली जाय।
 
IRAD ऐप की फीडिंग
किसी भी थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेन्ट की घटना की डिटेल फोटो सहित इस ऐप के माध्यम से फीड की जाती है। जिसके संबन्ध में समय से अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।
 
112 इवेन्ट क्लोजर की समय से करे फीडिंग
डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.