Ballia School Timing: बलिया में शीतलहर का असर, ठंड बढ़ने पर बदली स्कूलों की समय-सारिणी

Ballia News: जनपद बलिया में शीतलहर, कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त तथा अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालय अब बदले हुए समय पर चलेंगे। 18 दिसंबर 2025 से इन स्कूलों का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक किया जाएगा।

यह भी पढ़े - एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल

बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.