- Hindi News
- भारत
- Indore News: घर में मिले पति-पत्नी के शव, बदबू आने पर खुला मामला
Indore News: घर में मिले पति-पत्नी के शव, बदबू आने पर खुला मामला
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार सुबह एक घर से बदबू आने पर बड़ा खुलासा हुआ। लसूड़िया थाना क्षेत्र के सैटेलाइट जंक्शन इलाके में स्थित मकान के अंदर पति-पत्नी के शव मिले हैं। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां बेड पर पति और बाथरूम में पत्नी का शव पड़ा मिला।
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि पड़ोसियों ने घर से तेज बदबू आने की शिकायत की थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर पति का शव बेड पर और पत्नी का शव बाथरूम में मिला।
पड़ोसियों के अनुसार, कन्हैयालाल परनवाल लकवाग्रस्त थे और उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपती को आखिरी बार करीब 10 दिन पहले देखा गया था। पिछले कुछ दिनों से उनके नजर न आने पर संदेह गहराने लगा था। बालकनी से झांकने पर बदबू महसूस हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पड़ोसी राज बहादुर यादव ने बताया कि यह मकान वर्ष 2015 में बना था और दंपती 2016 से यहां रह रहे थे। कन्हैयालाल पहले पीथमपुर में नौकरी करते थे, लेकिन छह महीने पहले लकवा लगने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। वे केवल किराना और सब्जी लेने के लिए ही बाहर निकलते थे। दंपती का किसी रिश्तेदार से खास संपर्क नहीं था और मोहल्ले के लोगों से भी कम ही बातचीत करते थे।
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
