अयोध्या: शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे खुलेंगे

अयोध्या। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लालचंद ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों की समय-सारिणी में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।

नए आदेश के अनुसार 19 दिसंबर से बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी बोर्डों के विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे। इससे पहले स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होता था।

यह भी पढ़े - अयोध्या : सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल, राममंदिर दर्शन को जा रहे थे सभी

यह निर्णय घने कोहरे और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों को सुबह की तीव्र ठंड में स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो। मौसम विभाग ने अयोध्या सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

बीएसए लालचंद ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है और सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल माध्यमिक विद्यालयों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.