बलिया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने टीडी कॉलेज मैदान में 'शाखा संगम कार्यक्रम' कराया सम्पन्न

Ballia News : शहर के टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "परम वैभवी भारत होगा, संघ शक्ति का हो विस्तार। गूंज उठे - गूंज उठे, भारत मां की जय जयकार.." जैसे सांघिक गीत को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर द्वारा शहर के टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में शाखा संगम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नगर में चलने वाली सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक और शाखा कार्यवाह अपना शाखा ध्वज एवं अपने शाखा के स्वयंसेवकों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चुने से बने ब्लॉकों में पहुंचे, जहां उनके द्वारा चुने और रंगोली से आकर्षक ध्वजमण्डल बनाया गया था। एक मैदान 20 शाखाएं व सैकड़ों स्वयं सेवक एवं उनके अलग-अलग ध्वज ऐसा अद्भुत दृश्य बरबस सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी। 

स्वयंसेवकों ने अपनी-अपनी शाखा लगाई

यह भी पढ़े - Ballia News : पीओसी मशीनें 31 मार्च तक जिला आबकारी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश

गौरतलब हो कि नगर की 18 प्रभात शाखाओं, एक समन्वय शाखा और एक सायं विद्यार्थी शाखा कुल 20 शाखाओं के स्वयं सेवकों द्वारा एक साथ अपनी-अपनी शाखा लगाई गई। शाखा के नियमित शारीरिक कार्यक्रम यथा योग-आसन, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता, संचलन और खेल तथा नियमित बौद्धिक कार्यक्रम जैसे अमृत वचन, सुभाषित, बोध कथा, गीत कराया गया। 

300 स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा

खराब मौसम तथा बेमौसम बारिश के बाद उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थिति में भी पूरे नगर की 20 शाखाओं के 300 स्वयंसेवकों ने शाखा वेश में पूरे उत्साह के साथ शाखा संगम के प्रयोग के सहभागी बने। इस अवसर पर बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसी रामजी ने सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए स्वयं सेवकों में समरस समाज का भाव जगाने के साथ ही समय समर्पण बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में संघ कार्य की स्वीकार्यता के साथ ही संगठन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने आगे बताया कि शाखा का उद्देश्य एक-एक बिखरे भारतीय को एक सूत्र में बांधना है, जिसमें बाल तरूण, प्रौढ़, व्यवसाई, विद्यार्थी सम्मलित है। अनुशासन ही व्यक्ति, समाज और संस्थाओं को सुदृढ़ बनातीं है। यह सब केवल एक घंटे की शाखा में सीखने को मिलता है। संघ अपनी शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है। संघ अपने स्थापना काल से ही स्वयंसेवकों के सहारे राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का शारीरिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान देता आ रहा है, जिससे लोग संस्कारवान और अनुशासित बने।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान बलिया जिले के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला प्रचारक विशालजी, नगर कार्यवाह रवि सोनी, सह नगर कार्यवाह भोलाजी, नगर प्रचारक अविनाश के साथ नगर, जिला और विभाग के दायित्वधारी कार्यकर्ता, सभी बस्तियों के बस्ती प्रमुख, सभी शाखाओं के शाखा कार्यवाह, मुख्य शिक्षक, गट नायक, गण शिक्षक, प्रार्थना प्रमुख, सेवा कार्यकर्ता, विचार परिवार के कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बंधु उपस्थि

त थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी...
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली खेल रही थी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो
Muradabad News: महिला रेल अधिकारी ने पति पर दूसरी शादी और देवर पर बुरी नीयत रखने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jaunpur News: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक फंसा, दो घंटे तक भीषण जाम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.