- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Special Train: वाया बलिया–गाजीपुर चलेगी छपरा–प्रयागराज–छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी स...
Special Train: वाया बलिया–गाजीपुर चलेगी छपरा–प्रयागराज–छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी समय-सारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05005/05006 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा से 01, 02, 03, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी, 01, 13, 14 एवं 15 फरवरी 2026 तथा झूसी से 02, 03, 04, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 31 जनवरी, 01, 02, 14, 15 एवं 16 फरवरी 2026 को किया जायेगा।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05006 झूसी-छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 02, 03, 04, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 31 जनवरी, 01, 02, 14, 15 एवं 16 फरवरी, 2026 को झूसी से 20.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20.47 बजे, माधो सिंह से 21.07 बजे, बनारस से 22.05 बजे, वाराणसी से 22.25 बजे, वाराणसी सिटी से 22.45 बजे, औंड़िहार से 23.57 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.35 बजे, यूसुफपुर से 01.02 बजे, करीमुद्दीनपुर से 01.15 बजे, चितबड़ागांव से 01.32 बजे, बलिया से 01.50 बजे, सहतवार से 02.17 बजे तथा सुरेमनपुर से 02.42 बजे छूटकर छपरा 03.45 बजे पहुँचेगी। इस ट्रेन में जेनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. के 01, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
