अपहृत किशोरी को गैर प्रांत से ढूंढ लाई बलिया पुलिस

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर इलाके से  20 अप्रैल 2023 को अपहृत नाबालिक लड़की को बैरिया पुलिस ने गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। करीब 11 माह बाद बरामद अपहृता का चिकित्सीय परीक्षण के बाद बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में पुलिस ने प्रस्तुत किया।

उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल 2023 को सुरेमनपुर इलाके के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को मधुबनी निवासी अंजली वर्मा द्वारा बहला फुसला कर  एक अज्ञात युवक के साथ अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद अपहृता के पिता ने बैरिया थाने में अपराध धारा 363, 366 का मुकदमा पंजीकृत कराया था, तब से पुलिस लगातार अपहृत किशोरी को बरामद करने के लिए छानबीन कर रही थी। अंततः गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी से किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएचओ ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धारा और आरोपी बढ़ सकते हैं। इस मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है

यह भी पढ़े - Amroha News: दहेज न मिलने पर विवाहिता को पिलाया तेजाब, 17 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझती रही गुलफिजा, अस्पताल में दम तोड़ा

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.