Ballia News: वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के बेटे का निधन, शोक की लहर

बलिया। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के छोटे पुत्र सूर्यांश का गुरुवार को लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया। 16 वर्षीय सूर्यांश लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके असमय निधन की खबर मिलते ही बलिया शहर और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

इलाज के बावजूद नहीं बच सकी जान

जानकारी के मुताबिक, सूर्यांश की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। पिता रोशन जायसवाल ने उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया। बुधवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई लखनऊ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद गुरुवार दोपहर बाद सूर्यांश ने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़े - Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

सूर्यांश के असमय निधन से परिजन गहरे सदमे में हैं, वहीं बलिया के पत्रकार समाज और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.