Ballia News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 04.03.2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल के नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री पर रोकथाम हेतु गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने ग्राम भाखर बाँसकोठी के पास, मुर्गी फार्म के पीछे से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े - Kanpur News: कानपुर में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मौत के बाद मां हुई बेसुध

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: पप्पू पासवान
  • पिता का नाम: स्व. दिलीप पासवान
  • निवासी: ग्राम भाखर, थाना रेवती, जनपद बलिया
  • उम्र: 26 वर्ष

बरामदगी

1. अवैध कच्ची शराब

15 लीटर के 08 जरिकैन में 120 लीटर कच्ची शराब

80 लीटर के एक छोटे ड्रम में 80 लीटर कच्ची शराब

कुल बरामदगी: 200 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब

2. शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री

500 ग्राम नौसादर

500 ग्राम फिटकिरी

01 किलोग्राम यूरिया

900 ग्राम नमक

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 086/2025
  • धारा 60 (1) EX ACT एवं 274, 275 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. व0उ0नि0 श्री प्रभाकर शुक्ल

2. उ0नि0 श्री आशुतोष मद्धेशिया

3. हे0का0 श्रीप्रकाश सिंह

4. का0 संतराज यादव

5. का0 अंकित सिंह

6. का0 अनिल चौधरी

पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और जनपद में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.