Ballia News: ओएनजीसी और आरुही विकास संस्थान ने जिले में लगाए हाईमास्ट लाइट, नागरिकों को मिली राहत

Ballia News: ओएनजीसी फ्रंटियर बेसिन, देहरादून के CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत आरुही विकास संस्थान (AVS) ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर हाईमास्ट लाइट स्थापित कर जनहित में महत्वपूर्ण पहल की है। इन लाइटों के लगने से स्थानीय नागरिकों को रात के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

संस्था के सहयोग से माल्देपुर मोड़, मिनी औद्योगिक क्षेत्र बनरही (दो लाइट), चंद्रशेखर उद्यान (एक लाइट) और पुलिस लाइन बलिया में हाईमास्ट लाइटें स्थापित की गईं। इन क्षेत्रों में अंधेरे की समस्या दूर होने से आमजन, यात्रियों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने राहत महसूस की। पुलिस लाइन में स्थापित हाईमास्ट लाइट की अपर पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के विकास कार्य जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़े - अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला : कहा- निजीकरण ने शिक्षा को महंगा, युवाओं को बेरोजगार किया

संस्था के पदाधिकारी अखिलेश सिंह और लवकुश यादव ने बताया कि इस पहल से रात्रि के समय आवागमन में सुविधा होगी और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा। स्थानीय नागरिकों ने ओएनजीसी और आरुही विकास संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि यह सुविधा लंबे समय से आवश्यक थी।

यह CSR पहल न केवल जिले के विकास में सहायक होगी बल्कि सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.