- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: हल्दी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्...
Ballia News: हल्दी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

बलिया: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद एटीएम कार्ड फ्रॉड में वांछित 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63 एटीएम कार्ड, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी घायल
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर चारों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल आरोपी ने अपना नाम बच्चा लाल पुत्र स्व. रामचंद्र महतो (निवासी हरदिया, थाना रघुनाथपुर, जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार) बताया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं
साहेब कुमार पुत्र नारद महतो (निवासी मढ़िया बरियारपुर, थाना पीयरा कोठी, जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार)
मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो (निवासी पंडितपुर, थाना पीयरा कोठी, जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार)
लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो (निवासी पंडितपुर, थाना पीयरा कोठी, जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार)
बरामदगी
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने निम्न सामग्री बरामद की
63 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
2 तमंचे (.315 बोर)
2 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
2 खोखा कारतूस (.315 बोर)
आई-20 कार (नंबर यूपी 16 एबी 2488)
5200 रुपये नकद
अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गैंग का हिस्सा हैं, जो बलिया और अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। यह गैंग बलिया के अलावा यूपी के अन्य जिलों और दिल्ली में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
1. बच्चा लाल पुत्र स्व. रामचंद्र महतो
मु.अ.सं. 0148/2019, धारा 420, 34 भादवि, थाना हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली।
मु.अ.सं. 1155/2023, धारा 379, 411, 34 भादवि, थाना अंबेडकर नगर, दिल्ली।
मु.अ.सं. 111/2025, धारा 318(4) बीएनएस, थाना कोतवाली, जनपद बलिया।
2. साहेब कुमार पुत्र नारद महतो
मु.अ.सं. 111/2025, धारा 318(4) बीएनएस, थाना कोतवाली, जनपद बलिया।
3. मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो
मु.अ.सं. 111/2025, धारा 318(4) बीएनएस, थाना कोतवाली, जनपद बलिया।
4. लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो
मु.अ.सं. 111/2025, धारा 318(4) बीएनएस, थाना कोतवाली, जनपद बलिया।
पुलिस टीम का योगदान
गिरफ्तारी और मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में निम्न अधिकारी शामिल थे
1. थानाध्यक्ष – श्री विश्वदीप सिंह, थाना हल्दी, जनपद बलिया
2. उपनिरीक्षक – श्री कुलजीत, थाना हल्दी, जनपद बलिया
3. उपनिरीक्षक – श्री औरंगजेब खान, थाना हल्दी, जनपद बलिया
4. उपनिरीक्षक – श्री सुनील कुमार, थाना हल्दी, जनपद बलिया
5. हेड कांस्टेबल – रितेश सिंह, थाना हल्दी, जनपद बलिया
6. हेड कांस्टेबल – शिवशंकर यादव, थाना हल्दी, जनपद बलिया
7. हेड कांस्टेबल – राकेश पाल, थाना हल्दी, जनपद बलिया
8. कांस्टेबल – गोपाल, थाना हल्दी, जनपद बलिया
9. कांस्टेबल – महेश भट्ट, थाना हल्दी, जनपद बलिया
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 109, 352 बीएनएस और धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।