- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पुलिस ज...
Ballia News: बलिया में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पुलिस जांच में जुटी
बांसडीह, बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले शिक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन पर 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हालांकि, 21 मई को छात्रा जब सुबह कोचिंग के लिए साइकिल से निकली, तो रास्ते में साइकिल खराब होने पर उसे मरम्मत के लिए दुकान पर दे दिया। उसी समय पहले से मौके पर मौजूद अलाउद्दीन उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया।
जब छात्रा कोचिंग से घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कोचिंग संस्थान पहुंचने पर पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं थी। छानबीन के दौरान किसी ने छात्रा को अलाउद्दीन के साथ देखे जाने की जानकारी दी, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
अलाउद्दीन के घर से गायब होने की पुष्टि के बाद परिजनों ने बांसडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा शिक्षक के घर जांच के दौरान, उसने कथित तौर पर छात्रा के पिता को फोन कर धमकी भी दी।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और पुलिस तेजी से छानबीन में जुटी है।
