- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई

लखनऊ। राजधानी के हुसैनगंज क्षेत्र में दुकान की सीढ़ियों पर जमी मिट्टी साफ करने को लेकर हुए विवाद में एक चप्पल व्यापारी पर पड़ोस में रहने वाले भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान व्यापारी की भांजी बीच-बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने ईंट से वार कर दिया, जिससे उसकी नाक फट गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आनन-फानन में परिजनों ने परी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। हुसैनगंज पुलिस ने पंकज की तहरीर पर अकील, तालिब, गुड्डू, फैसल और रिजवाना के खिलाफ केस दर्ज किया। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन आरोपियों अबू तालिब, वकील उर्फ गुड्डू और फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।
चिनहट में गर्भवती महिला व पति से मारपीट
वहीं, चिनहट क्षेत्र के हरदासीखेड़ा में बिजली का तार काटने के आरोप में पड़ोसियों ने एक गर्भवती महिला और उसके पति को घर में घुसकर बेरहमी से पीट दिया। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित किरन देवी का आरोप है कि रविवार शाम पड़ोस में रहने वाली शरीफुन ने उन पर बिजली का तार काटने का झूठा आरोप लगाया। इसके बाद शरीफुन के बेटे मतलूब, मदारबख्श और बहू शकीना उनके घर में घुस आए और किरन व उसके पति रमेश की जमकर पिटाई की। हमले में किरन बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया।
चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।