Ballia News : नहर में गिरने से किसान की मौत, मचा कोहराम

Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव में पुलिया से नहर में गिरकर रामायण चौहान (58) पुत्र स्व. शिवलोचन चौहान (निवासी : मंदा, रसड़ा) की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रामायण चौहान शुक्रवार की रात धान की सिंचाई कर घर लौट रहे थे। इस बीच, वह खेत के समीप से जा रही इंदिरा राजवाहा (नहर) पर बने पुलिया पर आराम करते वक्त वे पुलिया से नहर में गिर पड़े। देर रात जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत की तरफ उनकी तलाश में जा रहे थे, तभी उनकी नजर नहर में गिरे रामायण पर पड़ी। उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां लेकर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Moradabad News: सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही, डीपीआरओ वाचस्पति झा निलंबित

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.