- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बना...
Ballia News : जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने का किया आग्रह

बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने अक्टूबर से नवंबर के मध्य होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सूची को त्रुटि रहित बनाने में सभी दलों से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बूथवार बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर मतदाता सूची को सत्यापित किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत या समस्या हो तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराया जाए।
मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया समझाई गई
दावे-आपत्तियों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध
संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक सप्ताह प्राप्त दावे और आपत्तियों की सूची राजनीतिक दलों को प्रदान की गई है। यह सूची जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गई है। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
घर-घर सत्यापन की प्रक्रिया
निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सभी उप जिलाधिकारीगण और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।