Ballia News : बेटे के लिए काल बनीं पापा की 'रोजी'

हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव में सोमवार की शाम एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनने और देखने वालों का कलेजा मुंह को आ गया। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि भरसौता गांव निवासी रमेश सिंह ने लगभग 6 माह पहले अपने परिवार को पालने के लिए ई-रिक्शा खरीदा था। सोमवार की शाम रमेश अपने 7 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ सब्जी खरीद कर घर जा रहे थे, तभी रास्ते में ई-रिक्शा पलट गया और मासूम आयुष गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन  रास्ते में ही लाडले ने दम तोड़ दिया। उसका अन्तिम संस्कार बिहार घाट पर कर दिया गया। मृतक तीन भाई एवं एक बहन में आयुष दूसरे नम्बर का था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: अवैध संबंधों की वजह से पूर्व जिपं सदस्य रणधीर यादव की हत्या, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, दो गिरफ्तार

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.