Ballia News: बड़ौदा यूपी बैंक से 21.57 लाख की चोरी, कैशियर पर धोखाधड़ी का आरोप

रसड़ा (Ballia News): रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा में 21 लाख 57 हजार 290 रुपये की चोरी का मामला एक नया मोड़ ले चुका है। बैंक ब्रांच मैनेजर ने इस घटना में कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कैसे हुई चोरी

  • मंगलवार रात बैंक के लॉकर से 21.57 लाख रुपये गायब हो गए।
  • सबसे पहले कैशियर स्वामीनाथ की नजर खुली हुई तिजोरी पर पड़ी, जिसकी सूचना उन्होंने ब्रांच मैनेजर और पुलिस को दी।
  • पुलिस जांच के दौरान बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता या साजिश की आशंका जताई गई, जिसके बाद पूछताछ शुरू हुई।

कैशियर पर चोरी का आरोप

बैंक ब्रांच मैनेजर चंद्रभूषण राय ने पुलिस को दी गई तहरीर में कैशियर स्वामीनाथ को चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि—

यह भी पढ़े - Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

  • सोमवार को छितौनी शाखा से 15 लाख रुपये बैंक में आए थे।
  • दिनभर के लेनदेन के बाद कुल 21.57 लाख रुपये कैशियर ने तिजोरी में रखे।
  • कैशियर ने मैनेजर की चाबी लेकर तिजोरी बंद करने का नाटक किया, लेकिन दरअसल तिजोरी बंद नहीं की।
  • घटना के बाद तिजोरी में सिर्फ 368 रुपये बचे मिले।

पुलिस जांच जारी

CO रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.