Kanpur News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, रकम मांगने पर धमकी

Kanpur News: कानपुर के रेलबाजार इलाके में एक महिला द्वारा रेलवे और सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक दंपति से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो महिला और उसकी बेटियों ने धमकाया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी लियाकत हुसैन की बेटियां ललितपुर के मैरोनी सीएचसी में संविदा पर कार्यरत थीं। 2021 में लियाकत की मुलाकात मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली शहजहां खान से हुई। महिला ने खुद को प्रभावशाली अधिकारियों की जानकार बताकर उनकी बेटियों को रेलवे या अस्पताल में नौकरी दिलाने का दावा किया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर घायल होकर दबोचे गए

किस्तों में मांगे गए लाखों रुपये

जुलाई 2021: नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपये लिए

कुछ समय बाद: फिर से डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई

नवंबर 2021: “नौकरी पक्की” बताकर 10 लाख रुपये ऐंठे

मार्च 2022: “ज्वाइनिंग लेटर” के बहाने फिर से डेढ़ लाख लिए

न नौकरी मिली, न पैसा लौटा: जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी, तो लियाकत और उनकी पत्नी ने रकम वापस मांगी, लेकिन शहजहां टालती रहीं। जब वे भोपाल जाकर महिला से आमने-सामने मिले तो उसने और उसकी बेटी रूबी ने उन्हें भगा दिया। अप्रैल 2024 में बेटी शिरीजा ने खुद को अधिवक्ता बताकर उन्हें धमकाया।

शिकायत के बाद FIR दर्ज: पहले रेलबाजार थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। आदेश के बाद धोखाधड़ी और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार जांच जारी है और कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.