- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: शराब दुकान के पीछे छिपाई गई 27 पेटी अवैध शराब बरामद, अनुज्ञापी व सेल्समैन पर मुकदमा दर्...
Ballia News: शराब दुकान के पीछे छिपाई गई 27 पेटी अवैध शराब बरामद, अनुज्ञापी व सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई 27 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में शराब दुकान के अनुज्ञापी कुन्दन सिंह और एक अज्ञात सेल्समैन के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस जांच में पाया गया कि दो बोरियों में 18 पेटी 8 PM फ्रूटी और एक बोरी में 6 पेटी 8 PM फ्रूटी व 3 पेटी Officers Choice की शराब मौजूद थी। हर पेटी में 48 फ्रूटी पैक थे। कुल मिलाकर 8 PM ब्रांड की 1152 और Officers Choice ब्रांड की 144 यूनिट बरामद की गईं। सभी बोतलों पर 180 एमएल की मात्रा अंकित थी।
पुलिस के अनुसार यह अवैध शराब बिहार भेजने की तैयारी में थी। मामले में आगे की जांच जारी है।