बलिया: मंत्री संजय निषाद को ‘सद्बुद्धि’ मिले, भाजपा नेता के नेतृत्व में हुआ बुद्धि-शुद्धि हवन

बलिया : बलिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद द्वारा दिए गये बयान की चहुंओर निन्दा हो रही है। बुधवार को तो भाजपा नेता राना कुनाल सिंह की अगुआई में बाबा शोकहरण नाथ के दरबार में मंत्री संजय निषाद की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि हवन किया गया। 

भाजपा नेता राना कुनाल सिंह ने बताया कि मंत्री संजय निषाद का बयान पूरी तरह से कलंकित बयान है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि अगर संजय निषाद तत्काल माफी नहीं मांगें और बलिया की जनता उन्हें माफ नहीं करती है तो आने वाले दिनों में उनके कदम बलिया की जमीन पर नहीं रखने दिया जाएगा। इसलिए उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन किया जा रहा है, ताकि प्रभु उन्हें बुद्धि दे। कार्यक्रम में  मण्डल महामंत्री राकेश महाजन, मण्डल उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, संतोष गिरी, पंकज सिंह, गोरख निषाद, शोभित निषाद, संतोष निषाद, टिंकू निषाद व प्रेम निषाद समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़े - संविधान दिवस पर CM योगी का संबोधन : “भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा, विविधता को एकता में जोड़ने वाला”

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.