Ballia : शादी टूटने से बढ़ा तनाव, बेंगलुरु में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सत्येंद्र कुमार ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली। वह वहां पेंटिंग का काम करता था।

परिजनों के मुताबिक, सत्येंद्र की शादी 23 जून को सिकंदरपुर क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी, लेकिन हाल ही में उसे पता चला कि उस युवती का किसी और से प्रेम संबंध है। युवती ने फोन पर शादी से इनकार कर दिया, जिससे सत्येंद्र गहरे तनाव में आ गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि बुधवार की शाम उसने आत्महत्या से पहले मां से बात की और कहा कि वह अब शादी नहीं करेगा। इसके कुछ घंटों बाद उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सत्येंद्र के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। वहीं, गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बेंगलुरु पुलिस से संपर्क साधा है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.