बलिया को मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात

बैरिया, बलिया : सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त की पहल से बलिया को एक और सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात मिली है। वराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12581 अप व 12582 डाउन बलिया से चलेगी। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि रात करीब 11 बजे वराणसी से चलकर 11 बजे दिन में नई दिल्ली पहुंचती है। वहीं, दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलकर 11 बजे रात में वराणसी पहुंचती है और पूरी रात खड़ी रहती है।

यह बात मैंने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को बताया और आग्रह किया कि इसमें तीन घण्टे और जोड़ दिए जाय तो यह ट्रेन बलिया से परिचालित हो सकती है। गाड़ी के टाइम टेबल पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।सांसद ने बताया कि इसके लिए रेलमंत्री ने तत्काल मंजूरी देते हुए इस बाबत रेलवे बोर्ड से कारवाई करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: 15 लाख की अवैध शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर, न्यायालय के आदेश पर नष्ट की गई 9395 लीटर शराब

वहीं कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव सुरेमनपुर, यूसफपुर व शहबाजकुली में निरस्त हुआ था, उसे भी बहाल करने का आग्रह किया। इस पर रेलमंत्री ने साकारात्मक आश्वासन दिया है। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पत्रकारों को बताया कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो वराणसी नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन अगले महीने से बलिया से शुरू हो जाएगा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.