- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल
प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल
प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उपयोगी प्रयागराज–जौनपुर हाईवे के शुक्लाना मोहल्ले में उस समय हुई, जब जौनपुर के एक परिवार के लोग शादी की सगाई से लौटते हुए चाय-नाश्ते के लिए कार रोककर बैठे थे।
टक्कर में कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान विनोद कुमार यादव (42), प्रदीप कुमार (34), विपिन गौतम (25), विवेक (20) और ज्ञानेश कुमार (55) के रूप में हुई है। इनमें चार लोग जौनपुर जबकि एक आजमगढ़ का निवासी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फूलपुर भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने प्रियांश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे से परिवार और गांव में मातम पसर गया है तथा स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
