- Hindi News
- भारत
- भाबीजी घर पर हैं के सबसे प्यारे कॉमेडी किरदार अब बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं धमाकेदार मस्ती!
भाबीजी घर पर हैं के सबसे प्यारे कॉमेडी किरदार अब बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं धमाकेदार मस्ती!
- भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
मुंबई, नवंबर 2025 : पिछले कई सालों से ज़ी एंटरटेनमेंट का शो भाबीजी घर पर हैं देश का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है। इसकी यादगार दुनिया में विभूति जी की अदाएं, तिवारी जी का ड्रामा, अंगूरी भाबी का मशहूर जुमला “सहीं पकड़ें हैं”, अनीता भाबी का आधुनिक सलीका और आत्मविश्वास, साथ ही हप्पू सिंह और सक्सेना जी की मस्ती आज भी हर उम्र के दर्शकों को खूब हंसाती है। यह उन चुनिंदा टीवी शोज़ में से है जो इतने लंबे समय तक चलने के बावजूद साल दर साल दर्शकों से अपना जुड़ाव मजबूत करते गया।
फिल्म में इन प्यारे किरदारों को एक बड़े और मजेदार रोमांचक सफर में दिखाया जाएगा, जहां बेहिसाब हंसी होगी और दर्शकों को एक बिल्कुल नई दुनिया देखने को मिलेगी। इस कॉमेडी वर्ल्ड में अब जुड़ रहे हैं हिंदी बेल्ट के तीन जाने-माने कलाकार - रविकिशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ, जिनकी दमदार एनर्जी और बेपरवाह कॉमेडी इस फिल्म को और भी रंगीन और मजेदार बना देगी।
तो तैयार हो जाइए हंगामे, हंसी और धमाल से भरे कॉमेडी के इस मजेदार सफर के लिए। भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन, ज़ी सिनेमा और एडिट टू द्वारा निर्मित, 6 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने आ रही है।
