Ballia Accident: रसड़ा के पास हाई स्पीड पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

रसड़ा, बलिया : बलिया-मऊ मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर कालोनी रसड़ा के पास हाई स्पीड पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक के खिलाफ प्यारेलाल चौराहा के पास मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी कुलदीप सिंह (30) की पत्नी रसड़ा कस्बा में स्थित ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। शनिवार की शाम करीब 8 बजे कुलदीप सिंह अपनी पत्नी को लेकर गांव लौट रहे थे, तभी आजाद नगर कालोनी के सामने हाई स्पीड पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे कुलदीप गंभीर रूप से घायल कुलदीप को सीएचसी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी को मामूली चोटें आई है। 

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, ओबरा तापीय परियोजना में भीषण आग, दो यूनिट बंद, कई जिलों में बिजली गुल

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.