Balia News : सीएम योगी के आगमन को लेकर Commissioner ने कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा

बलिया: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आगमन को लेकर कमिश्नर श्री मनीष चौहान ने शुक्रवार को प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर, जयप्रकाश नारायण मेमोरियल फाउंडेशन परिसर एवं प्रभावती देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया.

बलिया: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आगमन को लेकर आयुक्त श्री मनीष चौहान ने शुक्रवार को प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर, जयप्रकाश नारायण मेमोरियल फाउंडेशन परिसर एवं प्रभावती देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था समय से पूर्व करने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण में डीएम रवींद्र कुमार, एसपी राजकरण नय्यर, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम आत्रेय मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जयंत कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: परियोजना निदेशक ने किया पौधारोपण, हरियाली से सजेगा पेंशनर पार्क

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.